बिजली चोरी रोकने को योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

 

लखनऊ,। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बिजली चोरी रोकने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए शनिवार को भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया। यह पुलिस बल प्रदेश के सभी 75 जिलों में शुरु किये गये एन्टी पाॅवर थेफ्ट थानों में नियुक्त होंगे। बिजली विभाग के प्रवक्ता ने आज देर शाम बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा बिजली विभाग के थानों के लिए पुलिस बल उपलब्ध करा दिया गया है। बिजली चोरी रोकने और विद्युत वसूली के लिए मिला यह पुलिस बल उप्र पॉवर कारपोरेशन को दो साल की प्रतिनियुक्ति पर मिला है। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस मुख्यालय ने 10 इंस्पेक्टर, 190 सब इंस्पेक्टर,  360  कांस्टेबल और 360 हेड कांस्टेबल उप्र पॉवर कारपोरेशन को दिये हैं। पुलिस महानिदेशक कार्यालय से शनिवार को इसके लिए आदेश भी जारी कर दिये गये।  गौरतलब है कि प्रदेश की योगी सरकार ने बिजली चोरी रोकने लिए राज्य के हर जिले में पावर कारपोरेशन के थानों को खोलने को कहा था। बिजली विभाग के प्रवक्ता का कहना है कि ये थाने शीघ्र ही काम करने लगेंगे और प्रकतनियुक्ति पर आये पुलिसकर्मियों की वहां तैनाती कर दी जायेगी।