ग्राम प्रधान सरकारी तालाब पर बना रहा अपनी हवेली  
कवरेज करने गये पत्रकारों पर किया जानलेवा हमला 


लखनऊ। काकोरी में ग्राम प्रधान सरकारी तालाब पर अपनी बहुमंजिली हवेली का निर्माण कर रहा है। इस गंभीर मुद्दे की हुई शिकायत पर काकोरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत टेडवा में सरकारी तालाब पर चल रहे निमार्णाधीन इमारत की के संबंध में कवरेज करने गये पत्रकारों से कैमरे छीन कर उन पर जानलेवा हमला कराया। सूबे की सरकार पूरी दावेदारी के साथ दावा करती है कि लोकतंत्र के चौथे स्त भ की जि मेदारी निभाने वाले पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमले की घटनाओं पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाएगी और कार्यवाही करने में कोताही बरतने वाले जि मेदार अधिकारियों को बक्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री के इस निर्देश का उलंघन करने का साहस है तो वह है राजधानी के थाना काकोरी में तैनात प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार मिश्रा में। हालांकि इस मामले को समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित भी किया,परन्तु इसके बावजूद भी पीड़ित पत्रकार की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी। उल्टा काकोरी प्रभारी निरीक्षक आरोपी प्रधान से ही सुलह करने के लिए पत्रकार पर दबाव बना रहे हैं।