चोरों के हौसले बुलंद
अपराध संवाददाता
लखनऊ । राजधानी में आए दिन चोरों के हौसले बुलंद होते जो रहे है। वहीं हजरतगंज के पॉश इलाके में चोरों ने दिनदहाड़े घर को निशाना बनाया है। प्रयाग नारायण रोड स्थित बिजली विभाग आवासीय कालोनी में दिनदहाड़े 2 घरों में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव अमरीश सिंह के घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों की पर हाथ साफ कर दिया। जिसके बाद दिन दहाड़े चोरी से आवासीय कालोनी में हड़कम्प मच गया। पूरा मामला हजरतगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानगंज चौकी का है, जहां दिनदहाड़े आवासीय कालोनी के 2 घरों में चोरी से लोगों में काफी आक्रोश है। बताया जा रहा है कि चोरों ने 2 लाख की नगदी समेत लगभग 8 लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में उदासीनता दिखा रही है। फिलहाल पुलिस प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव अमरीश सिंह की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।