लखनऊ मेट्रो पुस्तक मेला में किताबों पर 10 प्रतिशत छूट
लखनऊ,। लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एलएमआरसी) हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर लगे पुस्तक मेला में युवाओं को किताबों की दुनिया से रूबरू कराने के लिए 10 प्रतिशत छूट दे रहा है। गुरुवार को दूसरे दिन भारी संख्या में लोग हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन पर आए और अंतरराष्ट्रीय रूप से बेहद लोकप्रिय पुस्तकों और साहित्य से सजे पुस्तक मेले में शिरकत की। लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने  पुस्तक मेला में युवाओं को किताबों की दुनिया से रूबरू कराने के लिए 10 प्रतिशत की छूट दे रहा है।  लखनऊ मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि जीवन में पुस्तकें बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। मेरे  व्यक्तित्व निर्माण में पुस्तकों की अहम भूमिका रही है। पुस्तकों ने हमेशा समाज हित में कार्य करने की प्रेरणा दी है। उन्होंने कहा कि लखनऊ वासियों के लिए मेट्रो से यात्रा को और भी आसान बनाने के लिए सिटी बसों, ऑटो आदि यातायात के दूसरे साधनों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। 

दरअसल, लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने भारत विमर्श फाउंडेशन और फिल्म एंड मीडिया के साथ मिलकर बुधवार से पुस्तक मेला लगाया है। यह मेला अभी सात जुलाई तक चलेगा।