मां-बेटी ने खाया जहरीला पदार्थ, चौकी इंचार्ज सस्पेंड

जनपद शामली का मामला, 

अपराध संवाददाता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में बुधवार सुबह उस समय हड़कम्प मच गया जब एसपी आॅफिस पर शिकायत लेकर गई मां और बेटी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में मां और बेटी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां दोनों को प्राथमिक इलाज देने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मेरठ रेफर कर दिया है। एसपी ने इस मामले में लापरवाही बरतने को लेकर चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। मामला शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र का है जहां खोड़ गांव निवासी समा प्रीति और उसकी पंद्रह साल की बेटी अपनी शिकायत लेकर बुधवार को एसपी आॅफिस पहुंची। लेकिन एसपी के आॅफिस में मौजूद न होने के कारण मां और बेटी ने अपना शिकायती पत्र आॅफिस के कार्यालय में दे दिया। पत्र में मां ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके पड़ोस में ही रहने वाले कुछ लोग काफी समय से उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। वहीं बेटी से छेड़छाड़ की जानकारी चौसाना चौकी पर भी कई बार दी। लेकिन चौकी प्रभारी ने अभी तक इस मामले में किसी प्रकार की कोई मदद या कार्रवाई नहीं की। मां और बेटी ने पत्र कार्यालय में सौंप दिया। लेकिन न्याय की आस लिए संतोषजनक कार्रवाई न होने पर दोनों ने ही दफ्तर के गेट पर पहुंचकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे दोनों की हालत बिगड़ने लगी। आॅफिस में तैनात पुलिसकर्मियों के बीच घटना की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने दोनों को आनन-फानन में शामली के सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर दोनों को वहां से मेरठ रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि घटना के समय एसपी अजय कुमार कांवड़ यात्रा मार्ग पर निरीक्षण के लिए निकले थे। तभी मां और बेटी ने एसपी आॅफिस पर जहरीला पदार्थ खा लिया। मामले की जानकारी के बाद एसपी अजय कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले में चौसाना चौकी प्रभारी बीनू सिंह को लापरवाही बरतने को लेकर निलंबित कर दिया गया है। साथ ही एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव को मामले की जांच सौंपी है।