राजधानी में तेज रफ्तार वाहनों का कहर लगातार जारी है। जिससे शहर में होने वाले सड़क हादसों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। ताजा मामला बुधवार को विभूतीखण्ड थाना क्षेत्र इलाके में देखने को मिला है, जहां तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कार बीच सड़क पर पलट गई। वहीं इस घटना से राहगीरों में हड़कंप मच गया। जानकरी के मुताबिक कार पलटने से उसमें सवार 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए है। वहीं घायलों को मौके पर पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया गया है, जहां घायलों का इलाज जारी है।
विभूतीखण्ड थाना क्षेत्र में कार पलटी, 5 घाय