60 करोड़ 48 लाख रुपये की धनराशि की गई अवमुक्त

इंडो नेपाल बॉर्डर मार्ग निर्माण परियोजना के 8 चालू मार्ग निर्माण कार्यो हेतु


लखनऊ, । इण्डो-नेपाल बॉर्डर मार्ग निर्माण परियोजना के 8 चालू कार्यों पर वित्तीय वर्ष 2019 -20 में शासन द्वारा 60 करोड़ 48 लाख की धनराशि अवमुक्त की गई है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश शासन, लोक निर्माण विभाग, अनुभाग-12 द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश में बताया गया है की इंडो नेपाल बॉर्डर लखीमपुर खीरी निर्माण खंड- चार द्वारा, खजुरिया बाजार घाट रोड (शारदा पुरी बीओपी से वियानपुर बीओपी वाया संपूर्णानगर वानीगढ़ मार्ग के निर्माण कार्य व निर्माण खंड-4 द्वारा ही पलियाघाट-बरसोला का भाग चालू निर्माण कार्य, इंडो नेपाल बॉर्डर श्रावस्ती निर्माण खंड-1 द्वारा जनपद श्रावस्ती में जमुनिया ककरदही (भाग 1) लंबाई 8.720 किलोमीटर पर चालू निर्माण कार्य, इंडो नेपाल बॉर्डर सिद्धार्थ नगर निर्माण खंड-2 द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर हरबंशपुर -कारमैनी रामनगर ककरहवा-धनगढ़वा बजहा (मलगइया-हरबंशपुर का भाग) का चालू निर्माण कार्य, बढ़नी-पकरीहवा (मलगइया से हरबंशपुर मार्ग का भाग) अलीगढ़वा से गनवरिया भाग, ककरहवा से चैनपुर भाग, खुनवा से बानगंगा भाग, भुसोला भाग (सीसीरोड) व इंडो नेपाल बॉर्डर निर्माण खंड-1 महाराजगंज द्वारा खैराघाट-झुलनीपुर तथा झुलनीपुर से पतलावां मार्ग का भाग आदि कार्य कराये जा रहे हैं। इन सभी मार्गों की लंबाई 214.579 किलोमीटर है। शासनादेश में कहा गया है कि स्वीकृत धनराशि एकमुश्त न आहरित कर कार्य की आवश्यकता अनुसार आहरित कर व्यय की जाएगी तथा  आहरित धनराशि बैंक ध्डाकघर एल एध्डिपॉजिट खाते में नहीं रखी जाएगी। स्वीकृत धनराशि का व्यय वित्तीय हस्तपुस्तिका के सुसंगत प्राविधानों, समय-समय पर शासन द्वारा निर्गत शासनादेशो के अनुरूप किया जाएगा। धनराशि जिस कार्य में स्वीकृत की गई है उसका व्यय उसी कार्य/मद में किया जाएगा।