आग का गोला बनी रोडवेज बस, यात्रियों ने कूदकर बचायी जान 

लखनऊ, । हुसैनगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को बहराइच डिपो की रोडवेज बस में आग लग गई। इस अग्निकांड में बस में सवार यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचायी। वहीं, घटना की जानकारी के आधे घंटे बाद पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग को बुझाया। इस घटना में चालक ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों की लापरवाही का आरोप लगाया है। रोडवेज का चालक आशीष बस लेकर लखनऊ चारबाग के लिए निकला। इस बस में तकरीबन 20 से अधिक यात्री सवार थे। चालक ने बताया कि बस लेकर जब वह निकला तो उसने अपने सहयोगी कंडक्टर और रोडवेज के अधिकारियों को बताया था कि बस का डीजल टैंक लीकेज है। इस पर अधिकारियों ने कहा कि इसे लखनऊ ले जाओ और वहां के वर्कशॉप में बनवा लेना। इसके बाद वह बस में सवारी भरकर लखनऊ के लिए चल दिया। हुसैनगंज पहुंचते ही थे रोडवेज बस में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे बस को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं, इस घटना को देखकर चालक आशीष, कंडक्टर व बस में सवार यात्री रंजन, मुकेश समेत अन्य कई यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचायी। चालक ने आग लगने की जानकारी स्थानीय लोगों की मदद से दमकल को दी। मौके पर पहुंचे दमकल की दो गाड़ियों ने आग को बुझा लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना की जानकारी होने के बावजूद फायर ब्रिगेड तकरीबन आधे घंटे बाद पहुंची। चालक और यात्रियों का आरोप है कि इस घटना में पूरी-पूरी लापरवाही रोडवेज विभाग के अधिकारियों की है, इनके खिलाफ ठोस कार्रवाई होना चाहिये।