बीकेटी पुलिस ने तीन लुटेरे दबोचे
अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत बख्शी का तालाब पुलिस ने 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पकड़े गए लुटेरे काफी दिनों से फरार चल रहे थे। इन पर लूट के कई मुकदमे दर्ज थे। क्षेत्राधिकारी बीकेटी बीनू सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ वर्मा के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस की टीम उप निरीक्षक कुलदीप सिंह, हंसराज सिंह, सुरेंद्र द्विवेदी, कॉन्स्टेबल नितेश कुमार मिश्रा, होमगार्ड आशीष सिंह और रणजीत सिंह चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि महानगर और गुडंबा से लूट के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त तहसील मोड़ तिराहा इंदौरा बाग के पास दो मोटर साइकिलों पर खड़े हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम शेरा उर्फ जय भारत निवासी ग्राम भौली, सूरज निवासी ग्राम भोला पुरवा और लवकुश निवासी भौली गांव बीकेटी बताया। सूरज के पास से 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ है। अभियुक्त शेरा उर्फ जय भारत व लवकुश के खिलाफ कोतवाली महानगर गुडंबा थाने में लूट के मुकदमे पंजीकृत थे। जिनके मामले में वह फरार चल रहे थे। अभियुक्त लवकुश के पास से पुलिस ने लूटे गए 310 रुपये, अभियुक्त शेरा के पास से पुलिस ने लूटे गए 1580 रुपये बरामद किए। जबकि सूरज के पास से 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं जिन्हे एमबी एक्ट में सीज कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने तीनों को जेल अभियुक्तों को जेल भेज दिया।