प्रदेश से दो विद्यार्थियों का चयन क्विज कंपटीशन के माध्यम से किया जायेगा
प्रतियोगिता कक्षा-8 से 12 तक के अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु आयोजित की जायेगी
लखनऊ । प्रधानमंत्री, भारत द्वारा माह सितम्बर, 2019 के प्रारम्भ में इसरो के नियंत्रण-कक्ष, इसरो टेलीमेट्री, ट्रेकिंग एण्ड कमाण्ड नेटवर्क, बंगलुरू में चन्द्रयान-2 को चन्द्रमा की सतह पर उतरते हुए देखा जायेगा। इस कार्यक्रम में प्रत्येक राज्य एवं केन्द्रशासित प्रदेश के 02 विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री जी के साथ इस कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलेगा। कक्षा-8 से 12 तक के अध्ययनरत विद्यार्थियों का चयन, लिंक पर क्विज कम्पटीशन के माध्यम से किया जायेगा।
श्रीमती शुक्ला ने बताया कि इस सम्बन्ध में प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को निर्दिष्ट किया गया है कि जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जनपद के समस्त जूनियर हाईस्कूल तथा माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों/प्रधानाध्यापकों के साथ एक बैठक तत्काल आहूत कर ली जाय, जिसमें भारत सरकार के पत्र द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में उक्त क्विज प्रतियोगिता के आयोजन की जानकारी एवं लिंक की सूचना प्रदान की जाय तथा सभी विद्यालयों के कक्षा-8 से 12 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों को उक्त क्विज में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने हेतु विद्यालयवार विस्तृत कार्ययोजना बना ली जाय। जनपद स्तर पर उक्त क्विज प्रतियोगिता के आयोजन की जानकारी एवं लिंक की सूचना जनसामान्य को विशेषकर कक्षा-8 से 12 में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रतिभाग हेतु प्रेरित किये जाने सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। प्रमुख सचिव ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता के व्यापक प्रचार-प्रचार हेतु शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अतिरिक्त अन्य विभाग के अधिकारियों को भी दायित्व सौंपा गया है। ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों एवं जनसामान्य को अधिक से अधिक जानकारी एवं जागरूकता प्रदान कर इस क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्दिष्ट किया जाय। साथ ही इस क्विज प्रतियोगिता में अधिक से अधिक बच्चों की प्रतिभागिता सुनिश्चित कराये जाने हेतु अपने स्तर पर प्रत्येक सप्ताह गहन अनुश्रवण व समीक्षा करने हेतु भी समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।