हर भ्रष्टाचारी पर कार्रवाई जरूरी :मेनका गांधी 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में समूचे विपक्ष के कश्मीर भ्रमण पर मेनका ने कहा कि राहुल गांधी को राजनीतिक परिपक्वता व धैर्य का परिचय देना चाहिए। सांसद मेनका गांधी ने कहा कि सुलतानपुर में 3 माह के भीतर पीड़ित महिलाओं के लिए 46 लाख रुपए की लागत से एक वन स्टॉप सेंटर का निर्माण किया जाएगा। इसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों से पीड़ित व निराश्रित महिलाओं के रहने की समुचित व्यवस्था की जाएगी।


पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुलतानपुर की सांसद मेनका गांधी ने आज अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करती रहेगी। पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी पर विपक्ष की प्रतिक्रिया पर मेनका गांधी ने कहा कि प्रत्येक भ्रष्टाचारी के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। सरकार को विपक्ष की प्रतिक्रिया की कोई चिंता नहीं करनी चाहिए।
अखण्डनगर कार्यक्रम में जा रहीं सांसद अचानक दोस्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गईं। वहां की अव्यवस्था पर सांसद मेनका गांधी ने नाराजगी जताई। चिकित्साधीक्षक मौके पर नहीं थे। बाहर से दवा लिखे जाने की शिकायत पर सांसद ने चिकित्साधीक्षक को फोन पर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने प्रा.वि. कैथी जलालपुर में बच्चों को ड्रेस वितरण करने के बाद पौधरोपण किया।