लखनऊ के आलमबाग वर्कशॉप में होगी एलएचबी कोचों की मरम्मत
लखनऊ के आलमबाग वर्कशॉप में होगी एलएचबी कोचों की मरम्मत

 

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के आलमबाग वर्कशॉप में अब एलएचबी(लिंके हॉफमैन बुश) कोचों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इसके पहले यहां पर परम्परागत (कन्वेंशनल) नीले रंग वाले कोचों की मरम्मत का कार्य होता था। 

रेलवे बोर्ड के मुख्य यांत्रिकी अभियंता अरुण अरोड़ा ने शनिवार को बताया कि लखनऊ के आलमबाग वर्कशॉप में अब एलएचबी कोचों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने निर्देश जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि अभी तक आलमबाग वर्कशॉप में परम्परागत नीले रंग वाले कोचों (आईसीएफ) की मरम्मत का कार्य होता था। 

मुख्य यांत्रिकी अभियंता ने बताया कि आलमबाग वर्कशॉप का 100 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिकीकरण किया रहा है। वर्कशॉप में लगी मशीनों को इंडस्ट्री 4.0 के तहत तैयार किया गया है। इससे आईसीएफ के अलावा एलएचबी कोचों की भी मरम्मत हो सकेगी।