लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों हेतु धनराशि अवमुक्त
लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ शहर के अन्तर्गत अभियन्त्रण जोन-3 में अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु चालू वित्तीय वर्ष के लिए 464.68 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। जिन योजनाओं के लिए यह धनराशि स्वीकृत की गयी है। वह अलीगंज, अयोध्यादास, मनकामेश्वर, फैजुल्लागंज एवं लाला लाजपतराय वार्डों मेें नाली, इंटरलाकिंग एवं सड़क सुरक्षा/नव निर्माण कार्य कराये जायेंगे। इस संबंध में आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग-1 से जारी शासनादेश में बताया गया है कि उपरोक्त कार्यों हेतु 50 प्रतिशत की वित्तीय स्वीकृति की धनराशि 232.34 लाख रूपये की द्वितीय किश्त इस चालू वित्तीय वर्ष में आहरित कर कतिपय प्रतिबन्धों के अधीन व्यय की जायेगी। उक्त धनराशि को व्यय करने के पूर्व सक्षम स्तर से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त की जायेगी। इसके साथ ही कार्य की गुणवत्ता की जिम्मेदारी नगर निगम लखनऊ की होगी। स्वीकृत धनराशि एकमुश्त न आहरित कर व्यय की आवश्यकतानुसार की जायेगी। स्वीकृत धनराशि स्वीकृत की गयी है उसका व्यय प्रत्येक दशा में उसी कार्य/मद में किया जायेगा तथा लखनऊ नगर निगम द्वारा मूल्यांकन प्रभाग द्वारा लगाई गई समस्त शर्तों का अनुपालन भी किया जायेगा।