मार्गों के निर्माण हेतु रू0 12 करोड़ 69 लाख 54 हजार की धनराशि अवमुक्त

बलिया व श्रावस्ती में 

लखनऊ।  उप्र शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में अनुदान संख्या-58 लेखा शीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से विभिन्न सम्पर्क मार्गों के निर्माण हेतु रू0 12 करोड़ 69 लाख 54 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इस आशय का शासनादेश लो0नि0 अनुभाग-1 द्वारा जारी कर दिया गया है। इन मार्गों की कुल लागत रू0 14 करोड़ 79 लाख 02 हजार है, जिसकी प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। इन 15 कार्यों में 05 कार्य जनपद श्रावस्ती के व 10 कार्य जनपद बलिया के हैं। जनपद श्रावस्ती के 05 सम्पर्क मार्गों में ग्राम डिकरा से रायपुर बिलेला तक सम्पर्क मार्ग, बहराईच-ककरदरी मार्ग से कि0मी0 12 से घुसवा सम्पर्क मार्ग, पुरूषोत्तमपुर प्रा0वि0 से मदारपुरवा होते हुये सिसवारा गिलौला तक सम्पर्क मार्ग, सरवनतारा मार्ग से शुकुलपुरवा होते हुये रोहतन नगर सम्पर्क मार्ग, सिसवारा ककरा मार्ग से शिव मन्दिर तक सम्पर्क मार्ग हैं तथा जनपद बलियां के 10 सम्पर्क मार्गों में विकासखण्ड गड़वार के अन्तर्गत नवैदा से जिगनी तक मार्ग लेपन का कार्य, विकासखण्ड सोहांव के अन्तर्गत नसीरपुर मठ एन0एच0-31 से पखनपुरवा सम्पर्क मार्ग का लेपन, सूर्यपुरा त्रिवेणी सिंह के दरवाजे से बुढ़ियामाई के मन्दिर होते हुए जगदीशपुर तक मार्ग, हुसैनाबाद डुहिया मार्ग से अकोल्ही सम्पर्क मार्ग, टण्डवा नहर से रकसही आसचैरा होते हुये वघौता नारायणपुर तक मार्ग, जितौरा सेरिया रोड से बकवा शिव मन्दिर होते हुये कालीमाई राजभर बस्ती तक मार्ग, बांसडीह सहतवार मार्ग से बनकट गांव होते हुये खखनी माइनर तक मार्ग तथा बांसडीह सहतवार मार्ग के के0एम0एम0 से मठिया तक मार्ग हैं, जिनका निर्माण किया जाना है।