मायावती ने आर्थिक मंदी का खतरा जताते हुए केंद्र सरकार को किया आगाह 
पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली को देखने पहुंची एम्स

लखनऊ, । बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने देश में आर्थिक मन्दी का खतरा जताते हुए केन्द्र सरकार को चेताया है। उन्होंने शनिवार को ट्वीट किया कि देश में व्यापक बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई, अशिक्षा, स्वास्थ्य, तनाव, हिंसा आदि की चिन्ताओं के बीच अब आर्थिक मन्दी का खतरा है, जिससे देश पीड़ित है। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग भी काफी दुःखी व परेशान है। छटनी आदि के उपायों के बाद वे आत्महत्या तक को मजबूर हो रहे हैं। केन्द्र इसे पूरी गंभीरता से ले। बसपा सुप्रीमो ने एक अन्य ट्वीट में पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली के स्वास्थ्य का हालचाल जानने के लिए एम्स जाने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया कि पूर्व केन्द्रीय वित्त व रक्षा मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के स्वास्थ्य का हालचाल लेने आज नई दिल्ली के एम्स अस्पताल गई। वहां उनके परिवार के लोगों आदि से मिलकर उन्हें दिलासा दिलाने के साथ- साथ कुदरत से प्रार्थना भी है कि वह श्री जेटली को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दे। अरुण जेटली इस समय दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शुक्रवार को उनके स्वास्थ्य का हालचाल लेने के लिए शुक्रवार जा चुके हैं।