मदरसा बोर्ड के मेधावी छात्रों का सम्मान

अरबी फारसी मदारिस एसोसिएशन ने किया लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजन


लखनऊ। अरबी फारसी मदारिस एसोसिएशन के तत्वावधान में लखनऊ विश्वविद्यालय के डीपीए सभागार में आयोजित समारोह में मदरसा शिक्षा परिषद के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू अरबी फारसी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर माहरुख मिर्जा ने मदरसों के मेधावी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मदरसों में बेहतर तालीम व तरबियत से मदरसों की तरक्की और कामयाबी मुमकिन है। मदरसों में ऐसी तालीम दी जाए, जिससे कौम के बच्चे इंजीनियर, डक्टर और वैज्ञानिक बनकर राष्ट्र की उन्नति में योगदान दे सकें। विशिष्ट अतिथि मदरसा शिक्षा परिषद के संयुक्त निदेशक आरपी सिंह ने कहा कि मेधावी छात्रों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया जाना सराहनीय है। मदरसा बोर्ड भी जल्द ही मेधावी छात्रों को 5००० रुपये पुरस्कार राशि देगा। बोर्ड के सदस्य अजमल हुसैन जैदी ने कहा कि मदरसों में बेहतर शैक्षणिक वातावरण बनाया जाए ताकि लोगों में मदरसों के प्रति सोच को बदला जा सके। माध्यमिक शिक्षा के सहायक निदेशक जे के वर्मा ने कहा कि मदरसों के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। उनको सही अवसर देने की आवश्यकता है। समारोह में बोर्ड के सदस्य जिरगामुद्दीन खान, मौलाना मोहम्मद सलमान, मौलाना इमरान कासमी ने भी विचार व्यक्त किए। अतिथियों ने विभिन्न मंडलों से आए मेधावी छात्रों मोहम्मद आदिल, मोहम्मद साजिद, मुरसलीन अहमद, अहमद हसन, अब्दुल इरफान, अरशद उल इस्लाम आदि को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संयोजक प्रदेश अध्यक्ष इकबाल हुसैन फूल मियां ने एसोसिएशन का परिचय दिया। अध्यक्षता हाजी रिजवान खान की। संयोजक ने मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। संचालन राशिद हुसैन राही ने किया। इस अवसर पर उर्दू एकेडमी के सदस्य ड शादाब, फखरूददीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी के सदस्य मोहम्मद नईम, श्री अम्बेडकर, शमोर गाजीपुरी, मोहम्मद इरफान, कारी यूनुस, मिर्जा अजीम बेग, ताहिर हसन, बिलाल खां, मुईन खान, शारिक अली, मोहम्मद अनीस, हाफिज इमरान, ड. इजहार उद्दीन, सईद अख्तर, सैयद हैदर अली, हाफिज जाहिद आदि उपस्थित रहे।