पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास को 34वीं पुण्यतिथि पर किया गया याद 

 लखनऊ,।  पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास को उनकी 34वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया। पुण्यतिथि के अवसर पर बीबीडी नगरनिवासी कल्याण समिति के बैनर तले हुए कार्यक्रम में विभिन्न लोगों ने अपने विचारों को व्यक्त किया। पुण्यतिथि कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास को याद करते हुए उनकी बहू व समाजसेविका अलका दास गुप्ता ने कहा कि बाबू बनारसी दास ने आजादी के आन्दोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वर्ष 1946 में विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए। वे इतने लोकप्रिय थे कि 1946 में विधानसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए।

उन्होंने कहा कि बाबू जी ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया तथा समाज के आखिरी व्यक्ति तक शिक्षा को पहुंचाने के लिए अनेक कार्य किए। उनके इस अभियान को उनके सबसे छोटे पुत्र डाॅ. अखिलेश दास गुप्ता ने आगे बढ़ाया। 

उन्होंने कहा कि आज बीबीडी एजूकेशनल सोसाइटी के तत्वावधान में पूरे भारत और दुनिया तक बीबीडी के विद्यार्थियों की ख्याति प्राप्त उपलब्धियां बाबू बनारसी दास की शिक्षा के प्रति उल्लेखनीय योगदान को बयान कर रही हैं।