राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा का दिया निर्देश

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने का निर्देश दिया है, जिससे सुरक्षाकर्मियों की संख्या अधिक होने पर आम जनता के हित में उन्हें हटाते हुए अन्य आवश्यक जगह तैनात किया जा सके।राजभवन के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि राज्यपाल ने सुरक्षा विभाग को अपनी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने का निर्देश दिया है, जिससे सुरक्षा विभाग इसकी समीक्षा करके उचित निर्णय कर सके। बताया जा रहा है कि इसके पीछे राज्यपाल की मंशा आवश्यकता से अधिक सुरक्षाकर्मी होने पर उन्हें हटाना है, जिससे जनहित में उन्हें दूसरी जगह तैनात किया जा सके। राज्यपाल के इस कदम की प्रदेश में सराहना हो रही है। यह बता दें कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अभी 29 जुलाई का यहां पद एवं गोपनियता की शपथ ली थीं। उसके बाद से आनंदीबेन भी तुरंत ही लोगों से मिलने-जुलने का सिलसिला शुरु करने के साथ ही शाम को आम लोगों के लिए राजभवन खोलने का निर्देश दिया था। इसके तहत मंगलवार एवं बृहस्पतिवार को अपराह्न 4 से 6 बजे के बीच आम जनता के लिए राजभवन खोला जा रहा है। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है। कि सभी विद्यालय पूर्व सूचना देकर अपने छात्र-छात्राओं के साथ सोमवार से शनिवार को राजभवन देखने आ सकते हैं। राज्यपाल राजभवन परिसर स्थित श्री सत्य सांई बाबा पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर विद्यालय को आवश्यक पुस्तकें, पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला की जरूरत पूरी करने का निर्देश भी दे चुकी हैं। इसके साथ ही जनसरोकारों की दिशा में एक अन्य महत्वपूर्ण फैसला करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने टीबी रोग से ग्रसित 10 बच्चों को गोद लेने का भी फैसला किया है। इन बच्चों के स्वास्थ्य, दवा और कुपोषण को दूर करने में राज्यपाल सहयोग करेंगी। इन बीमार बच्चों को अपने परिवार से अलग किया जायेगा बल्कि बच्चा परिवार के साथ ही रहेगा लेकिन उसको रोग मुक्त करने में सहयोग के साथ नियमित अनुश्रवण किया जायेगा। राज्यपाल का कहना है कि धर्म, वर्ग, सम्प्रदाय के आधार पर नहीं बल्कि भारत का नागरिक समझ कर सेवा करें।