श्यामा प्रसाद मुखर्जी मिशन के लिए 1786.20 लाख धनराशि अवमुक्त
लखनऊ।  उत्तर प्रदेश सरकार ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी मिशन के अन्तर्गत प्रथम चरण के 02 क्लस्टर्स मऊ मुस्तकिल, जनपद चित्रकूट हेतु केन्द्रांश की धनराशि 540 लाख रुपये तथा राज्यांश की धनराशि 360 लाख रुपये तथा डासना देहात, जनपद गाजियाबाद के लिए केन्द्रांश की धनराशि 531.72 लाख रुपये तथा राज्यांश 354.48 लाख रुपये, इस प्रकार 1786.20 लाख रुपये की धनराशि विभिन्न विकास कार्यों पर व्यय किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। इस संबंध में आवश्यक शासनादेश जारी करते हुए ग्राम्य विकास आयुक्त उप्र को अग्रेतर कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास  अनुराग श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वीकृति की जा रही धनराशि का व्यय भारत सरकार द्वारा 03 जुलाई, 2019 को जारी दिशा-निर्देशों एवं शर्तों के अनुसार व्यय की जायेगी। उन्होंने कहा कि दोनों क्लस्टर्स के अन्तर्गत निर्माणाधीन कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं।