तिरंगा संस्था स्वतंत्रता दिवस पर पांच हजार राष्ट्रीय ध्वज करेगी वितरित
110 वार्डों में फहराया जाएगा तिरंगा 

 

लखनऊ, । राजधानी लखनऊ में तिरंगा संस्था ने इस बार आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को कुछ खास बनाने की पहल की है। संगठन ने 110 वार्डों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का संकल्प किया है। इसके मद्देनजर 15 अगस्त को पांच हजार राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए जाएंगे। साथ ही दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर चिपकाने के लिए 12 हजार तिरंगा स्टीकर भी नि:शुल्क बांटे जाएंगे। संगठन के अध्यक्ष पूर्व अपर महाधिवक्ता विजय तिवारी ने शनिवार को यहां एक निजी होटल में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आलमबाग स्थित गौरांग वाटिका में शा​म पांच बजे राष्ट्रीय ध्वज और स्टीकर का वितरण 110 वार्ड़ों के प्रतिनिधि एवं नागरिकों को किया जाएगा। इन झंडों के साथ ये सभी 13 से 15 अगस्त के बीच प्रभात फेरी निकालेंगे और पन्द्रह अगस्त को अपने-अपने घरों में सम्मान के साथ तिरंगा फहरायेंगे।  तिवारी ने कहा कि भारत का राष्ट्रीय झंडा, भारत के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतिरूप है। संस्था का मकसद बच्चों-युवाओं को तिरंगे का आदर और महत्व समझाना है।