193 दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ वितरित किये गये
डाॅ.शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में कृत्रिम अंगो के वितरण हेतु शिविर का आयोजन

 

 

लखनऊ। डाॅ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ परिसर में स्थित कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केन्द्र पर मंकलाकांक्षी फाउन्डेशन, लखनऊ एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के सहयोग से दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ उपलब्ध कराये जाने हेतु परीक्षण एवं वितरण शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी डाॅ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुल सचिव ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि  कैम्प मंे मंकलाकांक्षी फाउन्डेशन द्वारा एलएनफोर फाउन्डेशन, यूएसए द्वारा विशिष्ट तकनीकी से निर्मित हल्के व क्रियाशील कृत्रिम  हाथ हेतु परीक्षण एवं पंजीकरण किया गया। इस दौरान 193 दिव्यांगजनों को विशिष्ट तकनीक के कृत्रिम हाथ उपलब्ध कराये गये। 

इस कार्यक्रम में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के निदेशक अजीत कुमार, विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव डाॅ. ए.के. सिंह विशेष शिक्षा संकाय के बी.वी.ए.पाठ्यक्रम में अध्ययनरत तृतीय वर्ष एवं चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा सराहनीय योगदान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मंकलाकांक्षी फाउन्डेशन की तरफ से डाॅ. आपगा सिंह, .ए.के. सिंह तथा रोटरी क्लब, इंदौर  के तरूण मिश्रा एवं सहयोगी 18 सदस्यों सहित विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।