25 हजार के अपराधी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

हत्या के आरोप में फरार चल रह था
 
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम ने कई सालो से हत्या के आरोप में फरार चल रहे एक पुरस्कार घोषित वाछिंत अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है। इस सम्बन्ध में यूपी एसटीएफ एसएसपी राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि हत्या के आरोप में फरार चल रहे वाछिंत अपराधी को पकड़ने के लिए टीमें तैयार कराई गई, जनपद वाराणसी/प्रयागराज पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अमित कुमार को निर्देशित किया गया जहां अपर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार पाण्डेय तथा पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज टीम के उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह की अगुवाई में टीम ने अपराधी को पकड़ने के लिए मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई शुरू की। जहां गुरूवार को 25 हजार का पुरस्कार घोषित वाछिंत अपराधी पवन मिश्रा पुत्र छोटेलाल मिश्रा निवासी धनवासा थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ को जनपद प्रयागराज के थाना मुट्ठीगंज क्षेत्र के गऊघाट, नए यमुना पुल क े पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पवन मिश्रा के ऊपर 11 दिसम्बर 2016 में थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ के प्रधानपति राजेश सिंह की रजिंश के चलते कमासिन बाजार तिराहा पर रात में गोलियों से एवं बम मारकर हत्या कर दी गयी थी। और मौके से फरार हो गया था।