30 को मंत्री, सामाजिक कार्यकर्ता और वि़द्यार्थी मिलकर दोहरायेंगे पाॅलिथिन हटाने का संकल्प 
निबंध, स्लोगन, कविता व चित्र के लिए होंगे 32 विद्यार्थी पुरस्कृत, सभी प्रतिभागी पायेंगे प्रमाणपत्र 

विद्या भारती की प्रतियोगिताएं 29 व पुरस्कार वितरण

लखनऊ, । स्वच्छता अपनाने व पाॅलिथिन हटाने को लेकर विष्व के सबसे बड़े गैर सरकारी षैक्षिक संगठन विद्या भारती की पूर्वी प्रदेष ईकाई द्वारा प्रदेष के 49 जिलों में संगठन से जुड़े विद्यालयों में आयोजित चार चरणों की प्रतियोगिताओं के अंतिम चरण में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 29 सितम्बर को सरस्वती कुंज निरालानगर मंे ही सुबह साढ़े दस से दोपहर पौने एक बजे तक चलेंगी। विजेताओं को अगले दिन 30 सितम्बर को यहीं सरस्वती कुंज के माधव सभागार में पुरस्कृत किया जायेगा। अतिथियों द्वारा स्वच्छता एवं पाॅलिथिन उन्मूलन विषय पर चार श्रेणियों- निबंध लेखन, स्लोगन, कविता लेखन व चित्रकला में कराई गई प्रतियोगिता की हर श्रेणी में 21 हजार रुपये का प्रथम, 11 हजार का द्वितीय, 51 सौ का तृतीय और 11 सौ रुपये के पांच सांत्वना पुरस्कार 32 विजेताओं को प्रदान किये जायेंगे। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थी के विद्यालय को स्वच्छता चल वैजयन्ती प्रदान की जायेगी। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र मिलेंगे।
 विद्या भारती पूर्वी उ.प्र. के प्रचार प्रमुख सौरभ मिश्र ने बताया कि राष्ट्रीय सांस्कृतिक संपदा संरक्षण अनुसंधानषाला, आंचलिक विज्ञान नगरी, गोसेवा आयोग, ललित कला अकादमी क्षेत्रीय केन्द्र, विद्यार्थी विज्ञान मंथन, न्यूजटाइम के सहयोग व यूनाइट फाउण्डेषन के संयोजन में हुई प्रतियोगिताओं के इस समारोह में लगभग पांच सौ विद्यार्थी, एक सौ सामाजिक कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि भाग लेंगे। राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री यतीन्द्रजी की अध्यक्षता में सुबह साढ़े 10 बजे होने वाले इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर चिकित्सा षिक्षा मंत्री सुरेष खन्ना व अतिविषिष्ट अतिथियों के रूप में नगर विकास मंत्री आषुतोष टण्डन, जलषक्ति मंत्री डा.महेन्द्र सिंह, वन-पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चैहान व बेसिक षिक्षा राज्यमंत्री डा.सतीषचन्द्र द्विवेदी आमंत्रित हैं। विद्यालय स्तर पर पहले चरण की ये प्रतियोगिताएं 26 अगस्त से आरम्भ हो गई थीं। चारों श्रेणियों में 10-10 विद्यार्थियों को चुनते हुये दूसरे चरण में जिला स्तर पर कुल 1960 विजेताओं और प्रांत स्तर के तीसरे चरण में कुल 160 विद्यार्थी विजेताओं को चुना जायेगा। चैथे व अंतिम चरण में प्रतियोगिताएं यहां सरस्वती कुंज निरालानगर में होंगी। समारोह में विषिष्ट अतिथियों में रूप में प्रदेष गोसेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह, लखनऊ विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एसपी सिंह, राष्ट्रीय सांस्कृतिक संपदा संरक्षण अनुसंधानषाला के महानिदेषक प्रो.मैनेजर सिंह, किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा.एमएलबी भट्ट व विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचन्द्र के संग कार्यक्रम संयोजक विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह सम्मिलित होंगे।