300 बेडेड चिकित्सालय के निर्माण कार्याें में उच्च विशिष्टियों के प्रयोग का निर्णय लिया गया


मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय



अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय परिसर, किंग जाॅर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ ऐट बलरामपुर की स्थापना के अन्तर्गत 300 बेडेड चिकित्सालय के निर्माण कार्याें में उच्च विशिष्टियों के प्रयोग से सम्बन्ध में



लखनऊ।  मंत्रिपरिषद ने 'अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय परिसर, किंग जाॅर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ ऐट बलरामपुर' की स्थापना के अन्तर्गत प्रथम चरण में 300 बेडेड चिकित्सालय के निर्माण कार्य में प्राविधानित उच्च विशिष्टियों-मेटल फाल्स शिलिंग, वीआरवी/वीआरएफ तथा विट्रीफाइड वाल टाइल्स के प्रयोग के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है।
जनपद बलरामपुर तथा नेपाल से सटे हुए तराई क्षेत्र के अन्य पिछड़े जनपदों की जनता को समुचित उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के साथ ही साथ पर्याप्त प्रशिक्षित चिकित्सक, चिकित्सा शिक्षक एवं नर्स/पैरामेडिकल स्टाफ आदि मानव संसाधन उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से जनपद बलरामपुर में 'अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय परिसर, किंग जाॅर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ ऐट बलरामपुर' के नाम से किंग जाॅर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, उप्र लखनऊ (केजीएमयू) के सैटेलाइट कैम्पस की स्थापना का निर्णय लिया गया।
केजीएमयू, लखनऊ के सैटेलाइट कैम्पस के स्थापना के प्रथम चरण में 300 बेडेड चिकित्सालय के निर्माण हेतु कुलसचिव, केजीएमयू के पत्र दिनांक 29 जुलाई, 2019 द्वारा प्रारम्भिक आगणन 10756.97 लाख रुपये का प्रस्ताव उपलब्ध कराया गया, जिसमें 'बेसमेन्ट$भूतल$4 तल' एवं कतिपय उच्च विशिष्टियों का प्राविधान है। व्यय वित्त समिति की बैठक दिनांक 30 अगस्त, 2019 में प्रश्नगत प्रायोजना हेतु प्रस्तावित आगणन 10756.97 लाख रुपये के सापेक्ष सम्यक विचारोपरान्त धनराशि '8512.00 लाख रुपये$जी0एस0टी0 नियमानुसार देय' की लागत मूल्यांकित की गयी है।