आवासीय भवनों में टेक्नोलाॅजिकल इण्टरवेंशन्स इन एनर्जी एफिशिएन्सी विषय पर कार्यशाला आयोजित
लखनऊ ।उत्तर प्रदेश में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) द्वारा टेक्नोलाॅजिकल इण्टरवेशन्स इन एनर्जी एफिशिएन्सी ऊर्जा दक्षता विषय पर यूपीनेडा, गोमतीनगर लखनऊ में आज एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी। इस अवसर पर यूपीनेडा के निदेशक सुशील कुमार पटेल ने कहा कि ऊर्जा दक्षता उपायों के तीन लाभ हैंः वे किफायती है, ऊर्जा सुरक्षा बढ़ाते हैं एवं ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करते है। कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में ऊर्जा संरक्षण हेतु काफी कार्य किये गये। उन्होंने ऊर्जा संरक्षण की महत्वता, उद्योगों में ऊर्जा संरक्षण, ऊर्जा दक्ष परियोजनाओं हेतु वित्त पोषण एवं एस्को की भूमिका आदि के बारे में उल्लेख किया। सचिव एवं मुख्य परियोजना अधिकारी यूपीनेडा श्री अनिल कुमार ने यूपीएसडीए की भूमिका एवं किये जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया। वरिष्ठ परियोजना अधिकारी यूपीनेडा एवं प्रभारी यूपीएसडीए  अशोक कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों, वक्ताओं एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए ऊर्जा संरक्षण की महत्वता पर बल दिया। कार्यशाला का उद्घाटन निदेशक यूपीनेडा  सुशील कुमार पटेल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। 

कार्यक्रम में विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा ऊर्जा संरक्षण से संबंधित विषयों पर विचार व्यक्त किये गये। ब्यूरो आॅफ एनर्जी एफिशिएन्सी (बीईई), भारत सरकार के श्री अभिषेक कुमार ने ब्यूरो की पैट योजना तथा मानीटरिंग एवं वैरीफिकेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एनर्जी एफिशिएन्सी सर्विसेज लि0 (ईईएसएल) के  आलोक मिश्रा ने ईईएसएल की योजनाओं एवं एस्को की भूमिका के बारे में जानकारी दी। ईएण्डवाई के   तुषार सक्सेना ने पैनल्टी एवं एडजूडिकेशन, भारत पेट्रोलियम के श्री संदीप वर्मा ने थर्मल प्रोसिस में ऊर्जा संरक्षण हेतु बैस्ट प्रैक्टिसिज, ई-व्यू ग्लोबल के आनन्द बाजपेयी ने प्रकाश हेतु स्काई पाईप के उपयोग पर जानकारी दी। स्टार शील्ड प्रा0 लि0 के  सुप्रीत सिंह ने हीट रिफलैक्टिंग कोटिंग द्वारा एयरकण्डीशनिंग सिस्टम के लोड में कमी करना विषय पर प्रकाश डाला। सिडबी के राजेश काले ने ऊर्जा दक्ष परियोजनाओं हेतु वित्त पोषण,  वी.डी. गुप्ता, वरिष्ठ सलाहकार, यूपीएसडीए ने ट्रान्सफार्मर मोटर एवं पम्प में विद्युत बचत के उपाय, यूपीनेडा के  राम कुमार ने एनर्जी कन्जर्वेशन बिल्डिंग कोड के बारे में विचार व्यक्त किये। हिण्डाल्को के  विवेक अग्रवाल ने ऊर्जा बचत पर केस स्टडी प्रस्तुत की।