...अब हर खबर पर दिखाई देगी योगी सरकार की संजीदगी

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और सूचना निदेशक की पहल

लखनऊ। यूपी की योगी सरकार अब आम जनता की समस्याओं को बड़ी संजीदगी से हल कर रही है, अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी और निदेशक सूचना शिशिर ने इसका रोडमैप तैयार किया था। इस रोडमैप को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, ए. डी. त्रिपाठी, उप निदेशक हेमंत कुमार सिह,ज्वाइंट डायरेक्टर विनोद पान्डे  ।
जानकारी के मुताबिक श्री अवस्थी ने सूचना विभाग के निदेशक को एक ऐसी योजना बनाने को कहा जिसमे प्रदेश भर के हर जिले के समाचार पत्रों में जनसमस्याओं को लेकर प्रकाशित होने वाली खबरों को मुख्यालय स्तर पर एकत्र कर संबंधित विभागों को तत्काल प्रेषित कर उन समस्याओं का निराकरण कराया जाए। सरकार की नज़र में कोई जनसमस्या अनदेखी न रह जाये। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर प्रभारी ए. डी. श्रीनिवास त्रिपाठी, उप निदेशक सूचना हेमंत सिह,ज्वाइंट डायरेक्टर विनोद पान्डे  ने इस योजना पर अमल करना शुरू कर सभी सूचना कार्यालयो से हर रोज वहाँ से छपने और वहाँ प्रसारित होने वाले समाचारपत्रो में जिन विभागो की कमियां, और जन समस्या तथा अधिकारीयो की सरकारी योजनाओं में लापरवाही के समाचारो की कटिग मेल द्बारा सूचना मुख्यालय में प्रतिदिन भेजी जाती है प्रदेश भर के सूचना कार्यालयो से आई है।
समाचारों की कटिग एकत्र कर संबंधित विभागों एव जिलों के समबन्धित अधिकारीयो को प्रेषित किया जाता है और उन सम्बन्धित विभागो तथा जिला कार्यालयों द्बारा क्या कार्यवही की गई है,क्या निस्तारण किया उसकी एक कापी जिला सूचना कार्यालय एवं सूचना मुखयालय भेजने का अनुरोध किया है । सूचना विभाग के इस प्रयास का विभिन्न विभाग और विभिन्न जिलो से अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है। सूचना विभाग द्बारा समबन्धित जिलो और विभागो एवं निदेशालयो को भेजी गई कटिगो पर उनके द्बारा कार्यवाही की गई है। इस योजना के परिणाम निश्चित तौर पर योगी सरकार को आम जनता से करीब से जोड़ने में कारगर साबित होंगे। और मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ की छवि एक संवेदनशील मुख्यमंत्री के रूप में स्थापित हो सकेगी।