अम्बेडकर नगर के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध : बृजेेेश पाठक

अम्बेडकर नगर, । विधि-न्याय एवं जिले के प्रभारी मंत्री बृजेेेश पाठक ने बुधवार को प्रदेश सरकार की ढाई साल की उपलब्धियों को गिनाया। जिला मुख्यालय पर सर्किट हाऊस में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्र की मौजूदगी में मंत्री ने विभागवार खर्च की गयी धनराशि का विवरण पेश किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अम्बेडकर नगर को आदर्श जनपद बनाने के लिए जो भी आवश्यक होगा, उसे किया जायेगा। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा 936 परियोजनाओं के माध्यम से कुल 299.34 करोड़ रूपये खर्च किये गए हैं। इनमे सड़कों को गड्ढा मुक्त किये जाने के साथ ही सड़कों का निर्माण कराया गया है। विद्युत् विभाग द्वारा लगभग 86 करोड़ रूपये खर्च कर 3398 गांवों का विद्युतीकरण किया गया है। साथ ही आठ विद्युत् उपकेंद्रों की भी स्थापना की गयी है। पंचायती राज विभाग ने 219961 शौचालयों का निर्माण कर 487 करोड़ रूपये खर्च किये हैं। बेसिक शिक्षा विभाग में जूता, मोजा, बैग, स्वेटर, ड्रेस वितरण व मध्यान्ह भोजन मद में 97 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि व्यय की जा चुकी है। वन विभाग ने पौधरोपण में पांच करोड़ 49 लाख की धनराशि खर्च की है। तमसा नदी के 137 किमी के जीर्णोद्धार पर 28 करोड़ रूपये खर्च किये गए हैं।  प्रभारी मंत्री ने बताया कि ढाई साल में जिले में विभिन्न विकास कार्यों पर 3148 .10 करोड़ रूपये व्यय किये गये हैं। जिला अस्पताल में स्टाफ की कमी व गन्दगी के सवाल पर मंत्री ने कहा कि जल्द ही इन कमियों को दूर कर दिया जायेगा।