लखनऊ,। राजधानी लखनऊ में दो दिन से हो रही भारी बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) की कई रूटों की बसों को शुक्रवार को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा जो बसें चल रही है उनमें यात्रियों की संख्या बहुत कम है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डीके गर्ग ने शुक्रवार को बताया कि दो दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से लखनऊ के आलमबाग टर्मिनल से मुजफ्फरपुर, दिल्ली और इलाहाबाद रूट की कई बसों को रद्द कर दिया गया है। बारिश की वजह से लोग घरों से कम निकल रहे हैं। इसलिए बस स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या बहुत कम है। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण निरस्त की गई बसों की सूचना यात्रियों को मैसेज के जरिए दी जा रही है ताकि उन्हें आने-जाने में दिक्कतें न हों। दरअसल, राजधानी लखनऊ सहित सूबे के कई जिलों में गुरुवार से शुरू हुई भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर जलभराव हो गया। इसलिए यातायात नियंत्रित करना ट्रैफिक कर्मियों के लिए बहुत मुश्किल हो गया है। इसके अलावा चारबाग रेलवे स्टेशन के पास जलभराव हो गया है। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो रही हैं। फिलहाल रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर यात्रियों की संख्या बहुत कम है।
बारिश की वजह से रोडवेज की कई रूटों की बसों को शुक्रवार को रद्द कर दिया गया है