बस स्टेशन का निर्माण कराये जाने हेतु भूमि उपलब्ध करायी जाए


मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय



विधान सभा क्षेत्र बदलापुर, जनपद-जौनपुर में बस स्टेशन का
निर्माण कराये जाने हेतु भूमि उपलब्ध कराए जाने के सम्बन्ध में



 

लखनऊ  । मुख्यमंत्री  द्वारा विधान सभा क्षेत्र बदलापुर, जनपद-जौनपुर में बस स्टेशन निर्माण कराये जाने हेतु भूमि उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में गत वर्ष की गयी घोषणा के अनुक्रम में जिलाधिकारी, जौनपुर के अद्यतन पत्र  31.08.2019 द्वारा अवगत कराया गया कि राजस्व अनुभाग-1 के शासनादेश दिनंाक 03.06.2016 में निहित व्यवस्थानुसार, परिवहन निगम एक वाणिज्यिक निगम होने के दृष्टिगत चिन्हित भूमि, ग्राम मुरादपुर कोटिला तहसील बदलापुर, जनपद जौनपुर स्थित गाटा संख्या-1370घ मि/0.550, 1371घ मि/0.259 कुल 2 गाटा 0.809हे  ग्राम सभा के बंजर खाते की भूमि को हस्तान्तरित करने के लिए देयता के सम्बन्ध में 12,62,04,000,00 रुपये (मु0 बारह करोड़ बासठ लाख चार हजार मात्र) एक मुश्त जमा करने तथा वार्षिक किराया 3,015 रु0 (तीन हजार पन्द्रह रुपये मात्र) प्रतिवर्ष सम्बन्धित लेखा शीर्षक में जमा करने की विभागीय सहमति उपलब्ध करायी जाए। परिवहन निगम की वित्तीय स्थिति एवं यात्रियों को इस बस स्टेशन के निर्माण से होने वाली सुविधा एवं व्यापक जनहित को दृष्टिगत रखते हुए मंत्रिपरिषद द्वारा इस भूमि को परिवहन विभाग के पक्ष में निःशुल्क पुनर्ग्रहण किये जाने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया है। इस अनुमोदन से विधान सभा क्षेत्र बदलापुर,  जौनपुर में बस स्टेशन का निर्माण शीघ्र प्रारम्भ कराया जा सकेगा।