कचनौदा बांध परियोजना, ललितपुर 2021 में पूरी होगी
लखनऊ।  'पर ड्राप मोर क्राप' के अन्तर्गत तीसरे पैकेज में भारत सरकार द्वारा शहजाद बांध स्प्रिंकलर प्रणाली, कुलपहाड़ स्प्रिंकलर परियोजना एवं मझगवां चिल्ली स्प्रिंकलर प्रणाली की स्वीकृति प्राप्त हुई है जिसकी कुल लागत 184.61 करोड़ रुपये है। इन परियोजनाओं को मार्च 2020 तक पूरा किया जाना प्रस्तावित है। जलशक्ति विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार इन परियोजना के अलावा कचनौदा बांध परियोजना जनपद ललितपुर के तहसील महरौली के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। इस परियोजना की लागत 619.91 करोड़ रुपये है। इस परियोजना से 10850 हे0 सिंचन क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी। इस परियोजना को मार्च 2021 में पूरा किया जाना प्रस्तावित है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में परियोजना के लिए 20 करोड़ रुपये का बजट प्राविधान किया गया है।