लखनऊ मेट्रो के बेहतर सुरक्षा-व्यवस्था के लिए 433 पदों का सृजन

लखनऊ। उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ   के निर्देषों के अनुपालन के क्रम में अपर मुख्य सचिव, गृह   अवनीष कुमार अवस्थी ने बताया कि शासन द्वारा प्रदेष की राजधानी लखनऊ में संचालित मेट्रो के 21 स्टेषनों की बेहतर सुरक्षा व्यवस्था हेतु विभिन्न श्रेणी के 433 पदों का सृजन किया गया है। उन्होंने कहा कि आमजनमानस को मेट्रो में सुरक्षा प्रदान करने तथा बेहतर यात्रा के मद्देनजर विभिन्न श्रेणी के पदों का सृजन किया गया है।
अपर मुख्य सचिव, गृह ने आज यहां बताया कि मेट्रो सुरक्षा के लिये प्रत्येक स्टेषन के आॅटोमेटिक फेयर कलेक्षन (एएफसी) स्थान, एक्स-बीआईएस, बीडीडीएस/एएसचेक, आॅपरेषनल कन्ट्रोल सेन्टर तथा मेट्रो डिपों की सुरक्षा हेतु इन पदों का सृजन किया गया है। उन्होंने बताया कि सृजित पदों में निरीक्षक या कम्पनी कमाण्डर का 01, उपनिरीक्षक एसआई या प्लाटून कमाण्डर के 59, कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड सी या स्टेनोग्राफर या उप निरीक्षक(एम) लिपिक/आंकिक का 01, मुख्य आरक्षी के 07, आरक्षी के 317, आरक्षी चालक के 10 व चतुर्थ श्रेणी के 38 पद शामिल है।