नलकूपांे को विद्युत आपूर्ति हेतु विद्युत वितरण निगम को 200 करोड़  भुगतान स्वीकृत
उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के निजी नलकूपांे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के निजी नलकूपांे को विद्युत आपूर्ति हेतु उत्तर प्रदेश विद्युत वितरण निगम को अनुदान योजना के अन्तर्गत त्रैमासिक आधार पर 200 करोड़ रूपये के एकमुश्त अग्रिम भुगतान की स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह जानकारी संयुक्त सचिव कृषि,  जेपी सिंह ने आज यहां देते हुये बताया कि कृषि विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में औपचारिक आदेश निर्गत कर दिये गये हैं। श्री सिंह ने बताया कि कृषि उत्पादन में वृद्धि करने हेतु किसानों के निजी नलकूपों को विद्युत आपूर्ति हेतु उत्तर प्रदेश विद्युत वितरण निगम को अनुदान योजना के अन्तर्गत 1200 करोड़ रूपये का प्राविधान किया गया है। उन्होंने कहा कि अभी उपलब्ध करायी जा रही धनराशि 200 करोड़ रूपये का उपभोग प्रमाण पत्र शासन को प्राप्त हो जाने के उपरान्त शेष धनराशि निगम को उपलब्ध कराई जायेगी। संयुक्त सचिव ने बताया कि जारी आदेश में यह निर्देश दिये गये हैं कि इस योजना के अन्तर्गत लाभान्वित होने वाले समस्त लाभार्थियों का विवरण विभागीय वेबसाइट पर डाला जाय। साथ ही शासकीय व्यय में मितव्ययिता के दृष्टिगत समय-समय पर जारी होने वाले आदेशों का भी अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।