सोशल मीडिया पर टिप्पणी करना एक शिक्षिका को भारी पड़ गया, शिक्षिका निलंबित

अमेठी। बेसिक शिक्षा मंत्री पर को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करना एक शिक्षिका को भारी पड़ गया। एक व्यक्ति द्वारा मिली शिकायत व साक्ष्य के क्रम में बीएसए ने एक शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच खंड शिक्षाधिकारी मुसाफिरखाना को सौंपी गई है। गौरीगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय हरखपुर में तैनात सहायक अध्यापिका निधि सिंह को लेकर ग्राम व पोस्ट बनी निवासी राम नयन उपाध्याय ने शिकायत की थी। आरोप था कि शिक्षिका द्वारा सोशल मीडिया पर बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी को लेकर टिप्पणी की गई। जिसमें कहा गया कि सतीश द्विवेदी को यह नहीं दिखाई देगा उन्हें बस प्रेरणा एप दिख रहा है इस समय। सोशल मीडिया पर की गई इस टिप्पणी को लेकर साक्ष्य भी दिए गए। जिस पर कार्रवाई करते हुए बीएसए विनोद कुमार मिश्र ने सहायक अध्यापिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में शिक्षिका को उच्च प्राथमिक विद्यालय बेनीपुर से संबद्ध किया गया है। बीएसए ने कहा कि इस प्रकार की टिप्पणी उप्र सरकारी सेवक नियमावली के विपरीत है। शिक्षिका द्वारा अपने कर्तव्यों के पालन में अनुशासनहीनता की गई है। उन्होंने बताया कि प्रकरण की जांच खंड शिक्षाधिकारी मुसाफिरखाना को सौंपी गई है। उनसे निर्धारित समय सीमा में आरोप पत्र जारी करते हुए जांच आख्या मांगी गई है। बीएसए ने कहा कि किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।