तस्करी करने वाले गैंग को पकड़ने वाली टीम को शासन से एक लाख रूपये का ईनामः अपर मुख्य सचिव, गृह

प्रदेश सरकार को करोड़ो रूपये के राजस्व का नुकसान पहुचाने वाला अवैध शराब की तस्करी का राष्ट्रीय गैंग मुजफ्फरनगर में गिरफ्तार
लखनऊ। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीष कुमार अवस्थी ने कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर अवैध शराब की तस्करी करने वाले गैंग को मुजफ्फरनगर जिले में गिरफतार करने वाली टीम को उत्साहवर्धन हेतु शासन द्वारा एक लाख रूपये का ईनाम दिया जायेगा। मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर अवैध शराब का करोबार करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए आज 12 अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से लगभग 01 करोड रूपए के 25 लाख रेपर, 30 लाख ढक्कन, 5 लाख होलोग्राम, अवैध शराब, 3 चार पहिया वाहन व 1 दो पहिया वाहन आदि बरामद करने में भी सफलता प्राप्त हुई। अपर मुख्य सचिव, गृह ने आज यहां बताया कि उत्तर प्रदेष, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखण्ड, महाराष्ट्र, पष्चिम बंगाल, दिल्ली व पंजाब इत्यादि राज्यों में भारी मात्रा में शराब की अवैध तस्करी उत्तर प्रदेश के रास्ते से किये जाने की सूचना मिल रही थी। इस सम्बन्ध में मुजफ्फरनगर के, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अभिषेक यादव व आबकारी विभाग द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही-प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तंत्र को सक्रिय किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि वे बड़े पैमाने पर अवैध शराब की तस्करी का कार्य उत्तर प्रदेष, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखण्ड, महाराष्ट्र, पष्चिम बंगाल, दिल्ली व पंजाब इत्यादि राज्यों के लिए करते है।