उप्र संगीत नाटक अकादमी में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आयोजन 
 

कला एवं संस्कृति को समाज के सामने रखने के लिए ललित कला अकादमी द्वारा कार्यशालाओं का किया जा रहा आयोजन : डाॅ0 राजेन्द्र सिंह पुण्डीर

 

लखनऊ, । संस्कृति एवं पर्यटन विभाग, उप्र तथा भारतीय सांस्कृतिक सम्बंध परिषद नई दिल्ली द्वारा आज तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आयोजन उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी गोमती नगर लखनऊ में किया जा रहा है। इस अवसर पर राज्य ललित कला अकादमी उप्र द्वारा 25 दिव्यांग युवा कलाकारों का रामायण पर आधारित दो दिवसीय (20 व 21 सितम्बर 2019) चित्रकार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि पद्मश्री बाबा योगेन्द्र राष्ट्रीय संरक्षक, संस्कार भारती द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर पद्मरी डाॅ0 विष्णु श्रीधर वाकणकर जी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश द्वारा उनके व्यक्तित्व-कृतित्व एवं शैल चित्र/भित्ति चिन्त्रांकन पर आधारित राज्य स्तरीय दो दिवसीय चित्रकला प्रतियोगिता में सृजित कलाकृतियों की प्रदर्शनी के कैटलाग का विमोचन भी मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।

राज्य ललित कला अकादमी, उप्र के अध्यक्ष डाॅ राजेन्द्र सिंह पुण्ढीर ने कहा कि देश को सांस्कृतिक उत्थान की आवश्यकता है। अपनी कला एवं संस्कृति को समाज के सामने रखने हेतु ललित कला अकादमी द्वारा अनेक कार्यशालाओं के माध्यम से प्रयास किए जा रहे हैं। अकादमी सचिव डाॅ0 यशवन्त सिंह राठौर द्वारा अवगत कराया गया कि इस दो दिवसीय युवा दिव्यांग शिविर में कलाकारों द्वारा रामायण पर आधारित कृतियों का सृजन किया जायेगा तथा सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र एवं मानदेय भी अकादमी द्वारा प्रदान किया जायेगा।

 शिविर में चित्रकूट के दिव्यांग कलाकार सुश्री प्रियंका देवी, जयवीर सिंह,  दीपक कुमार,  बसंत लाल सिंह, जगदीश यादव, सत्येन्द्र कुमार एवं  अजय कुमार दूबे, डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विवि लखनऊ के दिव्यांग कलाकार  शरद यादव,  महफूज अली,  स्वेक्षा सिंह, शिखा गौर,नीरज कुमार, शिवम गुप्ताजैबी फातिमा, अंजली सिंह, योगेश सती एवं कुलदीप, वाराणसी की एक कलाकार पूनम राय, कानपुर के दिव्यांग कलाकार लक्ष्मी धुरिया,  अश्मी कुमारी एवं आलोक सामन्त द्वारा प्रतिभाग किया गया। समस्त प्रतिभागियों द्वारा रामायण पर आधारित एक-एक कृति का सृजन किया जायेगा। शिविर के उद्घाटन के अवसर पर संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष डाॅ. पूर्णिमा पाण्डेय, वरिष्ठ कलाकार  अनीता नारायण एवं  सुनील कुमार सक्सेना तथा संस्कृति निदेशालय उप्र की वित्त नियंत्रकसरोज श्रीवास्तव भी उपस्थित थी।