वर्षा जल संचयन के लिए 116 चेकडैम तथा 19 तालाबों का निर्माण 
लघु सिंचाई विभाग द्वारा जल संरक्षण 

 

लखनऊ। जल शक्ति विभाग के अधीन लघु सिंचाई विभाग द्वारा जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन के अन्तर्गत गत माह तक बुन्देलखण्ड पैकेज तृतीय चरण के अन्तर्गत 116 चेकडैम का निर्माण किया गया। इसके अलावा 19 तालाबों का जीर्णाेद्धार/निर्माण कराया गया। लघु सिंचाई विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष में चेकडैम निर्माण के लिए 22.42 करोड़ रूपये की धनराशि जारी की गयी है। इसी प्रकार तालाबों के जीर्णोद्धार/निर्माण के लिए 130.20 करोड़ के सापेक्ष 21.73 करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इसके अतिरिक्त जिला योजना के तहत 154 चेकडैम निर्माण का लक्ष्य रखते हुए चालू वित्तीय वर्ष में जनपदों के विभिन्न विकास खण्डों में 45.70 करोड़ रूपये से 154 चेकडैमों के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इसी प्रकार वर्षा जल संचयन के लिए इस वर्ष 116 तालाबों के जीर्णाेद्धार/निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। चालू वित्तीय वर्ष में राज्य भूजल संरक्षण मिशन के अन्तर्गत चिन्हित विकास खण्डों में 47.60 करोड़ से तालाबों के निर्माण/जीर्णोद्धार की स्वीकृति मिल चुकी है।