विभागीय योजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करें:डाॅ. महेन्द्र सिंह
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डाॅ. महेन्द्र सिंह ने जलशक्ति विभाग के अधीन आने वाले सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों की सुविधा के लिए नहरों में टेल तक पानी पहुंचाया जाय। इसके साथ ही नहरों को पूरी क्षमता से चलाने के लिए शिल्ट की सफाई का कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर पूरी गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाय। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही को गम्भीरता से लिया जायेगा। 

जलशक्ति मंत्री आज गोण्डा जनपद में एक दिवसीय भ्रमण के दौरान सर्किट हाउस में सिंचाई एवं जल संसाधन, सिंचाई (यांत्रिक), लघु सिंचाई, भूगर्भ जल व बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में संचालित परियोजनाओं को निर्धारित समय में पूरा करें। इसके साथ ही सिंचाई सम्बंधी योजनाओं को समय से पूरा करायें। डाॅ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार ने जलशक्ति विभाग का गठन करके सिंचाई सुविधाओं को बढ़ाने एवं जल संसाधन को संरक्षित करने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की हैं और इसी के तर्ज पर उ0प्र0 में मा0 मुख्यमंत्री जी ने जलशक्ति विभाग का गठन किया है। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की जलशक्ति विभाग से अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करें, जिससे प्रधानमंत्री जी के संकल्पों तथा प्राथमिकता को पूरा किया जा सके।