17 मार्गों हेतु रू0 20 करोड़ 20 लाख 74 हजार की धनराशि का हुआ आवंटन  नितिन रमेश गोकर्ण
राज्य सड़क निधि 

 प्रमुख सचिव, लोनिवि

लखनऊ,। उप्र शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में राज्य सड़क निधि से विभिन्न जनपदों के 17 मार्गों के स्वीकृत एवं चालू कार्यों हेतु रू0 20 करोड़ 20 लाख 74 हजार की धनराशि का आवंटन किया गया है। प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग श्री नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया कि इस बाबत उ0प्र0 शासन लोक निर्माण अनुभाग-1 द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। इन 17 मार्गों में मथुरा के 02, मैनपुरी के 04, अम्बेडकर नगर के 05, सिद्धार्थ नगर, इटावा, चन्दौली व वाराणसी में 1-1 मार्ग तथा गोरखपुर जनपद के 02 कार्य हैं। जारी शासनादेश में प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि वह आवंटित धनराशि का सदुपयोग निर्धारित शर्तों/प्रतिबन्धों के अधीन सुनिश्चित करायेंगे।

श्री गोकर्ण ने बताया कि इसके अतिरिक्त राज्य सड़क निधि से ही हमीरपुर में जराखर बंगरा से टोला व खंगारन सम्पर्क मार्ग के किमी0 1 से 5 (330) तक में आईआरक्यूपी के अन्तर्गत मरम्मत कार्य हेतु लागत रू0 2 करोड़ 22 लाख 49 हजार की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करते हुये उप्र शासन द्वारा रू0 01 करोड़ 11 लाख 29 हजार की धनराशि का आवंटन किया गया है।