मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में जनपद बुलन्दषहर के तहसील गहना गोवर्धनपुर, अनूपषहर एवं तहसील स्याना में अग्निषमन केन्द्र के निर्माण के संबंध में निर्देष : अपर मुख्य सचिव, गृह
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में आज लोक भवन स्थित अपने कक्ष में अपर मुख्य सचिव, गृह ने जनपद बुलन्दषहर के तहसील गहना गोवर्धनपुर, अनूपषहर एवं तहसील स्याना में अग्निषमन केन्द्र के निर्माण हेतु बैठक की। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीष कुमार अवस्थी ने आज मुख्य अग्निषमन अधिकारी बुलन्दषहर को जनपद बुलन्दषहर के तहसील गहना गोवर्धनपुर, अनूपषहर में अग्निषमन केन्द्र के निर्माण हेतु प्रत्येक 3 दिवस में मौके पर जाकर आवष्यक कार्यो को प्राथमिकता से सुनिष्चित कराये जाने के निर्देष दिये है। उन्होंने कहा कि इस काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। श्री अवस्थी ने तहसील स्याना के संबंध में संबंधित अधिकारी बुलन्दषहर को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा है कि अग्निषमन केन्द्र का निर्माण अत्यन्त महत्वपूर्ण है। अग्निषमन केन्द्र के निर्माण हेतु आवष्यक कार्यवाही 15 दिन में पूर्ण कर ली जाय। उन्होंने यह भी बताया कि अग्नि सेवा एक संगठित समाज की सबसे आवश्यक सेवाओं में से एक है। अग्निशमन विभाग आपात काल में अग्निशमन और बचाव कार्यों को करता है।