चारबाग रेलवे स्टेशन पर कई स्पेशल ट्रेनों के प्लेटफॉर्म तय 
लखनऊ। रेलवे प्रशासन ने दीपावली के त्योहार को  देखते हुए लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर कई स्पेशल और सुविधा ट्रेनों के आवागमन के लिए प्लेटफॉर्म तय कर दिए हैं। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बुधवार को बताया कि दीपावली के त्योहार पर यात्रियों को राहत देने के लिए कई स्पेशल और सुविधा ट्रेनों का आवागमन चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर एक और दो से तय कर दिया है। इनमें  02598 एलटीटी -गोरखपुर स्पेशल ट्रेन, 01453 पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन, 04924 चंडीगढ़-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन और 82909 बांद्रा-गोरखपुर सुविधा स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नम्बर एक से चलेंगी। वहीं, 02107 मुम्बई-लखनऊ स्पेशल ट्रेन, 01020 लखनऊ-मुम्बई स्पेशल ट्रेन, 04420 निजामुद्दीन-लखनऊ स्पेशल ट्रेन और 82414 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ सुविधा स्पेशल प्लेटफॉर्म नम्बर दो से चलेगी। उन्होंने बताया कि इन स्पेशल और सुविधा ट्रेनों के प्लेटफॉर्म तय  होने से यात्रियों को दीपावली के त्योहार पर आने में सहूलियत मिलेगी जिससे उनकी यात्रा और सुखद और आरामदायक हो सकेगी।