दवा की थोक विक्रेता की दुकान में आग



 चार लाख की दवा जलकर राख









 फतेहपुर (बाराबंकी)। बाराबंकी जिले में नगर में सोमवार रात दवा की एक थोक विक्रेता की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आसपास लोगों ने देखा तो घटना की सूचना दुकान मालिक को दी। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। अग्निकांड में चार लाख से अधिक मूल्य की दवाएं खाक हो गयी। फतेहपुर भगौली रोड पर श्यामसुंदर मेडिकल्स फर्म नाम से थोक दवा की दुकान है। कस्बा पैंतेपुर जिला सीतापुर निवासी उमाशंकर जैन दुकान मालिक हैं। रोज की तरह दुकान बंद कर उमाशंकर घर पैंतेपुर चले गए थे। रात करीब 9 बजे दुकान में आग लग गई। पड़ोसियों ने दुकान से धुआं निकलता देखा तो घटना की सूचना दुकान मालिक को दी। कुछ ही देर बाद उमाशंकर जैन व परिजन दुकान आ गए। खबर फैलते ही बड़ी संख्या में नागरिकों का जमावड़ा हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बढ़ने से रोका। आग की चपेट में आकर दुकान के एक हिस्से में दवाओं का स्टॉक जलकर नष्ट हो गया। कई लैपटॉप व सीसीटीवी सिस्टम भी बेकार हो गए।