चेहल्लुम के एक दिन पहले शनिवार को पुराने शहर में मजलिस-मातम का दौर देर रात तक जारी रहा
मजलिस के बाद काफिला-ए-बनी असद का मंजर पेश किया गया
लखनऊ, । कर्बला के 72 शहीदों के 40वें पर पुराने लखनऊ में चेहल्लुम का जुलूस निकला। विक्टोरिया स्ट्रीट स्थित इमामबाड़ा नाजिम साहब से चेहल्लुम का जुलूस शुरू हुआ। जुलूस से पहले इमाम ए जुमा मौलाना कल्बे जवाद ने मजलिस को खिताब किया। मजलिस के बाद जुलूस के निकलने का सिलसिला शुरू। जुलूस में करीब 200 मातमी अंजुमन अपने अलम मुबारक के साथ नोहाख्वानी और सीनाजनी करते कर्बला तालकटोरा की ओर कदम बढ़ाते चले। जुलूस अपने निर्धारित मार्ग विक्टोरिया स्ट्रीट, नक्खास तिराहा, टुडियागंज, हैदरगंज व बुलाकी अड्डा होता हुआ कर्बला तालकटोरा पहुंचकर संपन्न होगा। जुलूस में शामिल अजादारों के लिए तुरियागंग में महिलाओं ने लगाई सबील, चाय और टोस्ट बाटा। चेहल्लुम के एक दिन पहले शनिवार को पुराने शहर में मजलिस-मातम का दौर देर रात तक जारी रहा। अंजुमन असगरे बेशीर की ओर से फिरोजी मस्जिद में मौलाना नदीम जैनपुरी ने मजलिस पढ़ी। मजलिस के बाद काफिला-ए-बनी असद का मंजर पेश किया गया।