केशव प्रसाद मौर्य ने सड़कों के लिए 35.5 करोड़ की राशि स्वीकृत  
हरदोई और बरेली की सड़कों के लिए

महोबा जिले में दो मार्गों गड़ोखर से कोनिया मार्ग और घुटई तेली पहाड़ी मार्ग से कनकुवां मार्ग के निर्माण कार्य को गति प्रदान करने के लिए 177 लाख रुपये से अधिक धनराशि निर्गत की गई है

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को हरदोई और बरेली की सड़कों के लिए 35.5 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है। महोबा की दो सड़कों के निर्माण के लिए 177 लाख रुपये जारी किये गए हैं।  बरेली जनपद की क्षेत्रीय जनता और जनप्रतिनिधियों ने उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से नगरिया कलां कमालपुर मार्ग पर किच्छा नदी पर सेतु व पहुंच मार्ग बनाये जाने की मांग की थी जिसके लिए प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर विचार करते हुए उप-मुख्यमंत्री की ओर से 13 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि स्वीकृत की गई। इसी तरह से जाममुक्त सुगम्य यातायात सुविधा प्रदान करने के लिए जिला हरदोई में शाहाबाद-पाली-सैदपुर मार्ग किमी 20 से भरखनी ब्लाक आफिस मार्ग को और अधिक चौड़ा करके मजबूत बनाये जाने हेतु 22.5 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि स्वीकृत गई।  

उप-मुख्यमंत्री ने महोबा जिले में दो मार्गों गड़ोखर से कोनिया मार्ग और घुटई तेली पहाड़ी मार्ग से कनकुवां मार्ग के निर्माण कार्य को गति प्रदान करने के लिए 177 लाख रुपये से अधिक धनराशि निर्गत की गई है। इसके पहले उन्होंने अधिकारियों के साथ दोनों मार्गो की समीक्षा भी की।