लड़ाई-झगड़े से नाराज लड़की ने छोड़ा घर, जीआरपी ने किया बरामद

अपराध संवाददाता
लखनऊ ।  बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर सोमवार को चेकिंग के दौरान उप निरीक्षक मृदुल कांत शुक्ला को प्लेटफार्म नंबर एक पर एक लड़की बेंच पर बैठे रोते हुए मिली। जिसके बाद वह लड़की के पास गए और उससे रोने का कारण व उसका नाम और पता पूछा तो लड़की ने अपना नाम वैशाखी शुक्ला (17) पुत्री इंद्र बृत शुक्ला निवासी रानीगंज थाना नाका जनपद लखनऊ का बताया। इस दौरान उप निरीक्षक ने लड़की को समझा-बुझाकर थाना जीआरपी बाराबंकी लाए और समझा-बुझाकर पूछताछ की, तो लड़की ने घर पर झगड़ा होने की बात से नाराज होकर ट्रेन पकड़ कर रेलवे स्टेशन बाराबंकी आने की बात बताई। वहीं पुलिस ने लड़की से उसके घर का मोबाइल नंबर लिया और उसकी बड़ी बहन से बात कर बताया कि उसकी छोटी बहन, जो कल से घर से गायब है। वह सही सलामत हमारे पास है। यह सूचना पाते ही लड़की के पिता व चाचा थाना जीआरपी बाराबंकी पहुंचे, जहां उनकी बेटी को उनके हाथों सुरक्षित व सकुशल सुपुर्द कर दिया गया। लड़की के पिता व चाचा ने जीआरपी पुलिस बाराबंकी का आभार व्यक्त करते हुए उनके इस कार्य की सराहना की।