महिला योजनाओं की निगरानी महिला अधिकारियों के जिम्मे करना सराहनीय कदम: हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव
लखनऊ,।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने महिलाओं की कल्याणकारी योजनाओं की निगरानी का जिम्मा महिला अधिकारियों को सौपने के लिए योगी सरकार की सराहना की है। उन्होंने बुधवार को यहां कहा कि सरकार के इस निर्णय से न केवल प्रदेश की आधी आवादी को लाभ मिलेगा बल्कि इससे उप्र की एक सुनहरी तस्वीर भी बनेगी।

 भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वास्थ्य, सुरक्षा, शिक्षा, महिलाओं व बालिकाओं के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, 181 महिला हेल्पलाइन, एंटी रोमियो अभियान, विधवा पेंशन योजना, मिशन इंद्रधनुष, एनीमिया मुक्ति, टीकाकरण अभियान कार्यक्रम सुनिश्चित किये जाने हेतु महिला अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपना अभिनन्दनीय निर्णय है।

उन्होंने कहा कि सरकार का यह निर्णय आधी आवादी के लिए मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता तथा महिला सशक्तीकरण को लेकर भाजपा सरकार की प्राथमिकता को प्रमाणित करता है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, 181 महिला हेल्पलाइन, एंटी रोमियो अभियान, विधवा पेंशन योजना, मिशन इंद्रधनुष, एनीमिया मुक्त, टीकाकरण अभियान जैसी अनेकों योजनाओं के क्रियान्वयन को जमीनी स्तर पर सुनिश्चित कराने तथा योजनाओं के लाभार्थियोें पर पड़ने वाले प्रभाव की जमीनी हकीकत जानने के लिए वरिष्ठ महिला अधिकारियों को जिम्मेदारी देना, प्रदेश सरकार का एक बड़ा कदम है।

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने फैसला लिया है कि प्रदेश भर में महिला आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अफसर अब जिलों में जाकर महिलाओं से संपर्क और संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं और सुझावों को लेकर रिपोर्ट तैयार करेंगी। इस माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही योजनाओं से लाभान्वित महिलाओं से फीडबैक लेकर उसे और प्रभावी ढंग से लागू करने में क्या कदम उठाए जा सकते हैं, इसकी जानकारी सरकार को मिलेगी। 

 प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह निर्णय मातृशक्ति व प्रदेश की बेटियों के प्रति संवेदनशीलता का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने महिलाओं के जीवन में आने वाली समस्याओं के समाधान की ठानी है इसी दिशा में योगी सरकार हर बड़ी-छोटी योजनाओं की समीक्षा कर प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने की दिशा में काम करेगी।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सरकार पहले से ही जिलों में नोडल अधिकारी नियुक्त कर कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा व नीतियों पर अमल करा रही है। अब महिलाओं के लिए भी विशेष रूप से महिला अधिकारियों को जिले में नोडल अफसर बनाकर भेजना स्वागत योग्य व अभिनंदनीय कार्य होगा। उन्होंने कहा कि योगी सरकार जिलों में पहुंचकर सूक्ष्मता से हर समस्या को दूर करने के लिए जिस तरह आगे बढ़ रही है, निश्चित रूप से यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री  योगी के सपनों का उप्र होगा, जिसमें महिलाएं, किसान, गरीब, युवा, सभी वर्गो के विकास व खुशहाली के लिए विकास योजनाएं साकार होंगी। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाएं आने वाले कल के उत्तर प्रदेश की एक सुनहरी तस्वीर बनाने का काम करेंगी।