फंसे दो शातिर जालसाज सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी

आपरेशन 420 में 
अपराध संवाददाता
लखनऊ ।  एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा जालसाजो की गिरफ्तारी के लिए पूरे लखनऊ मे चलाए जा रहे आपरेशन 420 की जद मे आज दो ऐसे जालसाज फंस गए जो भोले भाले बेरोजगार नौजवानो को सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे लाखो रूपए की ठगी करते थे। एसएसपी के आपरेशन 420 मे आज सफलता कैन्ट पुलिस को मिली कैन्ट पुलिस ने कोलकाता के रहने वाले अकबर और भागलपुर बिहार के रहने वाले अनवर को गिरफ्तार कर उनके पास से एक लैपटाप व अन्य दस्तावेज बरामद किए है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए दोनो जालसाज बेरोजगार नौजवानो को सेना में भर्ती कराने के नाम पर उनसे ठगी करते थे । बताया जा रहा है कि आज इन जालसाजो द्वारा 5 नौजवानो को लखनऊ मे कमान्ड अस्पताल मे डाक्टरी परीक्षण के लिए दो दिन पहले बुलाया गया था दो दिन से जालसाज कोई न कोई बहाना बना कर मेडिकल परिक्षण के लिए बिहार से आए 5 बेरोजगारो को टरका रहे थे 5 बेरोजगारो मे से एक त्रिशान्त कुमार गुप्ता को आज इन जालसाजो पर शक हुआ तो उसने कैन्ट पुलिस के सामने अपनी शंका जाहिर की तो पुलिस हरकत मे आई और त्रिशान्त का शक इन दोनो जालसाजो की गिरफ्तारी के बाद सच साबित हुआ । इन्स्पेक्टर कैन्ट ने बताया कि नौकरी के नाम पर भोले भाले लोगो को ठगने वाले इन दोनो जालसाजो का ठगी का एक बड़ा गैंैग है और ये जालसाज पहले भी ठगी के मामले मे जेल जा चुके है उन्होने बताया कि ठगी के पैसे ये जालसाज ऐश करते थे उन्होने बताया कि जालसाजो के पास से बरामद लैपटाप कोई मामूली लैपटाप नही है बाजार मे इस एक लैपटाप की कीमत एक लाख तीस हजार रूपए है । इन्स्पेक्टर ने बताया कि लोगो को ठगने वाले ये जालसाज ट्रेन से नही बल्कि जहाज से सफर करते थे । मेडिकल परिक्षण के लिए लखनऊ इन जालसाजो के द्वारा बुलाए गए प्रत्येक नौजवान से इन लोगो ने एडवान्स के तौर पर पचास पचास हजार रूपए वसूले थे उन्होने बताया कि सेना मे चतुर्थ श्रेणी के पद पर भर्ती के लिए ठगो ने प्रति व्यक्ति 3 लाख रूपए तय किया था । इन्स्पेक्टर ने बताया कि ये पता लगाया जा रहा है कि इन जालसाजो के तार किन किन लोगो से जुड़े है और इन जालसाजो ने अब तक कितने लोगो को ठगी का शिकार बनाया है। जालसाजो द्वारा ठगी का शिकार हुए त्रिशान्त कुमार गुप्ता ने कैन्ट कोतवाली मे दोनो जालसाजो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।