प्लास्टिक व पेंट की दुकान में भीषण आग



लाखों का माल राख









 अयोध्या। जिले में चौक क्षेत्र स्थित एक दुकान में सोमवार की सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह से दुकान में रखे प्लास्टिक व पेंट के कई सामान जलकर राख हो गए। फिलहाल अग्निशमन विभाग आग से हुए नुकसान का आकलन करने में जुटा है। माना जा रहा है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है। नगर कोतवाली क्षेत्र के चौक क्षेत्र स्थिति एक दुकान में सुबह 9:00 बजे के आसपास धुआं उठते देखा गया। इस बात की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना के बाद अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा। हालांकि आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। ऐसे में सोहावल और पूरा कलंदर सहित आसपास के थानों की भी पुलिस और अग्निशमन दस्ते को बुला लिया गया। लगभग 7 अग्निशमन दस्त आग पर काफी मुश्किलों के बाद काबू पा सका। आग लगने की सूचना पर मंडलायुक्त मनोज मिश्र, पुलिस महा निरीक्षक डॉ संजीव गुप्ता, एसएसपी आशीष तिवारी, पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह, नगर क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया, नगर कोतवाल नीतीश कुमार श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में पुलिस अमला पहुंच गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी आरके राय ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आग से कितने का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है