पोलिंग पार्टी की बस आलमबाग के पास दुर्घटनाग्रस्‍त







 दो सदस्‍य घायल  लखनऊ कैंट विधानसभा उपचुनाव में मतदान क्षेत्र जा रही बस हाइट गेज से टकराई


 दो सदस्‍य हुए घालय।



















ढाई बजे तक पोलिंग बूथ के लिए पहुंचना था 


लखनऊ, । 175 कैंट विधानसभा उपचुनाव के लिए जा रही पोलिंग पार्टी की बस आलमबाग के पास दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। सड़क पर लगे हाइट गेज से टकरा गई जिसमें दो पोलिंग सदस्‍य घायल हो गए। बस मवैया स्थित सुभाष कॉलेज के बूथ पर जा रही थी। घायलों को लोकबंधु अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार को होने वाले 175 कैंट विधानसभा उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां अपने अपने पोलिंग बूथ के लिए रवाना हो रही थी। इसी बीच मवैया स्थित सुभाष वि़द्या मंदिर के पालिंग बूथ जा रही बस आलबाग रोड पर लगे हुए हाइट गेज से टकरा गई। जिससे बस का ऊपरी हिस्‍सा क्षतिग्रस्‍त हो गया और तेज झटका लगा जिससे उसमें सवार सभी सदस्‍य गिर पड़े। टक्‍कर में पोलिंग सदस्‍य धूम सिंह रावत और शरीफ को चोट आई। बताया जा रहा है कि धूम सिंह  की नाक  और शरीफ की कमर में चोट आई है। 


सुबह से ही पोलिंग पार्टियां रमाबाई रैली स्‍थल में जुटना शुरू हुईं। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मौके पर पहुंचकर पोलिंग पार्टियों की व्‍यवस्‍था का निरीक्षण किया। रमाबाई रैली स्थल में जिलाधिकारी के साथ सामान्य प्रेक्षक ए प्रसन्ना, मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीप्रकाश गुप्ता, सहायक ज़िला निर्वाचन अधिकारी अभय किशोर, आर0ओ0 175 कैंट विधानसभा अभीनव रंजन श्रीवास्तव व अन्य विभगीय अधिकारी उपस्थित रहे।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 12:30 बजे से पोलिंग पार्टियो को रवाना किया जा रहा है। अभी मात्र दो पोलिंग पार्टी रवानगी के लिए बची हैं, जिसकी तैयारी की जा रही है। 2:30  बजे तक सभी पोलिंग पार्टी अपने अपने मतदेय स्थलों पर पहुंच जाएगी।  साथ ही सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान समाग्री उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने बताया कि परिसर में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर बिग्रेड और एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है और परिसर में भी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र बनाया गया है ताकि किसी का स्वास्थ्य बिगड़ने पर उसको तुरन्त उपचार कराया जा सके।