प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षा में संस्कृत को बढ़ावा दे: डाॅ. दिनेश शर्मा
उपमुख्यमंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री, उप्र संस्कृत संस्थानम् के अध्यक्ष एवं उच्च, माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षा के अधिकारियों के साथ की बैठक

संस्कृत के उत्थान, विकास एवं विस्तार हेतु विभिन्न बिन्दुओं पर हुई चर्चा

 लखनऊ। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां सचिवालय स्थित पारिजात सभा कक्ष में संस्कृत के उत्थान, विकास एवं विस्तार हेतु विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। चर्चा में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक, माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा की कक्षाओं में संस्कृत के अध्ययन के अवसर पर चर्चा हुई। उप्र संस्कृत संस्थानम् द्वारा माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा में विज्ञान एवं वाणिज्य पाठ्यक्रम के छात्रों को संस्कृत विषय के भी अवसर दिये जाने पर चर्चा की गयी। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षा में संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए योग के शिक्षकों में संस्कृत की योग्यता को भी समाहित किये जाने पर विचार किया गया। प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों को संस्कृत के प्रशिक्षण दिये जाने की व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया गया। उपमुख्यमंत्री ने संस्कृत शिक्षण एवं प्रशिक्षण के प्रति आर्कषण एवं रूचि पैदा करने तथा आधुनिक संदर्भ में संस्कृत शिक्षण एवं प्रशिक्षण में सुधार की रणनीतिक योजना बनाए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।

 बैठक में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  सतीश द्विवेदी, उप्र संस्कृत संस्थानम् के अध्यक्ष डाॅ. वाचस्पति मिश्र, अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा सुश्री रेणुका कुमार, प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा, श्रीमती आराधना शुक्ला, विशेष सचिव उच्च शिक्षा, निदेशक बेसिक, माध्यमिक एवं  उच्च शिक्षा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।