प्रदेश सरकार बाल्मीकि समाज की समस्याओं के प्रति सचेत व संवेदनशील है :ब्रजेश पाठक
विधायी एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने स्व. अच्छेलाल बाल्मीकि की प्रतिमा का किया अनावरण

 

विधायक निधि से पार्क के सौन्दर्यीकरण के लिए 25 लाख रु0 देने की घोषणा की

 

स्व. अच्छेलाल बाल्मीकि सर्व समाज के नेता थे:ब्रजेश पाठक 

 

 लखनऊ। प्रदेश के विधायी एवं न्याय मंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि पूर्व सांसद एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य स्व. अच्छेलाल बाल्मीकि केवल बाल्मीकि समाज के ही नेता नहीं थे बल्कि वे सभी समाज के नेता थे। उन्होंने कहा कि स्व. अच्छेलाल बाल्मीकि सभी समाज के शोषित, दुर्बल एवं वंचित लोगों के लिए हमेशा संघर्ष करते रहते थे। हमें उनके योगदान का सम्मान करना चाहिए ताकि उनको उचित स्थान मिले।

श्री पाठक आज स्थानीय परिवर्तन चैक हजरतगंज स्थित सामाजिक चेतना वाटिका पार्क में स्व.अच्छेलाल बाल्मीकि की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को जनता हमेशा याद रखेगी। उन्होंने बाल्मीकि समाज को भरोसा दिलाया कि प्रदेश की वर्तमान सरकार बाल्मीकि समाज की समस्याओं के प्रति सचेत व संवेदनशील है। उनकी समस्याओं के निवारण के लिए सदैव कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से उनको श्रद्धांजलि देता हूँ।

विधायी एवं न्याय मंत्री ने कहा कि समाजसेवी स्व. अच्छेलाल बाल्मीकि की प्रतिमा लगी हुई है। इस पार्क के सौन्दर्यीकरण हेतु अपने विधायक निधि से 25 लाख रु0 देंगे, जिससे पार्क अच्छी तरह से बन जाये। उन्होंने कहा कि उनके आने वाली जयन्ती के पूर्व इस पार्क का सौन्दर्यीकरण का कार्य पूरा कर दिया जायेगा।

इस अवसर पर क्षेत्रीय सभासद नागेन्द्र सिंह चैहान, सभासद प्रदीप राजन,  श्याम लाल बाल्मीकि, देवी प्रसाद बाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में बाल्मीकि समाज के लोग व अन्य नागरिक उपस्थित थे।